धनबाद नगर निगम के दो एई, 13 जेई समेत 21 अधिकारियों का होगा तबादला

Dhanbad: लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी अफसर व कर्मचारियों का तबादला किया जाना है. जो अपनी जगह पर 3 साल या उससे अधिक समय से पद स्थापित है. आयोग ने इसकी कट ऑफ डेट 30 जून 2024 रखी है. नगर विकास विभाग ने भी धनबाद नगर निगम से ऐसे कर्मियों की सूची मांगी है और निगम में सूची तैयार करने की कवायत शुरू कर दी है. नगर निगम में नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात किसी अधिकारी के आए अभी 3 साल नहीं हुए हैं. कोई तीन माह तो कोई 6 मा कोई डेढ़ साल से ही पद स्थापित है. हालांकि दो सहायक अभियंता, 4 सिटी मैनेजर, दो सिटी मिशन मैनेजर और 13 कनीय अभियंता यहां 3 साल या इससे अधिक समय से अपने पद पर बने हुए हैं. ऐसे में यह सब तबादले की जड़ में है.

संविदा कर्मियों की भी मांगी गई सूची

विभाग ने नगर निगम से वैसे कर्मियों की भी सूची मांगी है, जो संविदा पर है और कम से कम 3 साल से धनबाद में स्थापित है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम में पदस्थापित सहायक अभियंता से लेकर कन्या अभियंता सिटी मैनेजर और सिटी मिशन मैनेजर में से अधिकतर विभाग स्तर पर संविदा पर ही बहाल किए गए हैं. उनके पद स्थापना अलग-अलग निकायों में की गई है. वही जमद से भी होंगे तबादले जमद में भी कम से कम 3 साल से अधिक देना अधिकारियों कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. वहां अधिकतर संविदा कर्मी इंजीनियरिंग क्षेत्र में ही है. वह नगर निगम के साथ झामड़ा के भी अतिरिक्त प्रभार में है उन्हें एक से दूसरे स्थान में भेजने की तैयारी की जारी है वहीं सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि वैसे कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है जिनका कार्यकाल तीन या अधिक का हो गया है नगर निगम के साथ-साथ जमद में भी ऐसी कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. दो से तीन दिनों में विभाग को सूची सौंप दी जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles