धनबाद के प्रथम एसएसपी रहे सुरेंद्र झा बनाए गए बोकारो डीआइजी, लिया प्रभार

बोकारो : धनबाद के प्रथम एसएसपी रहे सुरेंद्र झा को एक बार फिर कोयलांचल के पुलिसिंग की जिम्मेवारी मिली है. श्री झा कोयलांचल प्रक्षेत्र के डीआइजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) बनाए गए हैं. बोकारो स्थित कार्यालय में उन्होंने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. बोकारो रेंज के डीआईजी के रूप में प्रभार लेने के बाद बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर नवनियुक्त डीआईजी श्री झा ने कहा कि, “बोकारो रेंज की जनता की सेवा का मौका मिला है. पुलिस का जो दायित्व है, उसका निर्वहन होगा. पुलिस और पब्लिक का संबंध अच्छा हो, इसके लिए कार्य करेंगे. ताकि भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके. इसके लिए रेंज के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी मिलकर कार्य करेंगे. लेकिन इसके लिए आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है. स्वच्छ पुलिसिंग के साथ भयमुक्त समाज का निर्माण की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि धनबाद के प्रथम एसएसपी सुरेंद्र झा बने थे. उन्हीं के कार्यकाल में धनबाद में ह्रदीप पी. जनार्दनन की तैनाती ग्रामीण एसपी के रूप में की गयी थी. अँशुमान कुमार सिटी एसपी थे. तीनों आइपीएस ने धनबाद में पुलिसिया-व्यवस्था को अव्वल बनाने की भरपूर कोशिश की थी. लेकिन, सुरेंद्र झा का तबादला काफी जल्द हो गया था. उन्ही दिनों धनबाद डीसी कृपानंद झा थे. लोदना में हुई एक सभा के दौरान रांची से आकर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री (वर्तमान में केंद्रीय मंत्री) ने अपने भाषण में कहा था कि धनबाद को झा-झा नहीं बनने देंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles