30 करोड रुपए से बलियापुर के 14 उत्क्रमित स्कूलों की सूरत बदलेगी

Dhanbad : बलियापुर प्रखंड के 14 सरकारी उत्क्रमित विद्यालय की जीर्णोद्धार की योजना तैयार की गई है. जिला प्रशासन के निर्देश पर धनबाद भवन प्रमंडल ने विभिन्न स्कूलों के भौतिक सत्यवान के आधार पर डीपीआर तैयार कर ली है. इन स्कूलों के जीर्णोद्धार पर करीब 30 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. यह राशि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से उपलब्ध कराई जाएगी. डीएमएफटी परिषद से इस संबंध में प्रस्ताव पारित हो चुका है. भवन प्रमंडल ने डिजाइन, ड्राइंग के डीपीआर को तकनीकी मंजूरी के लिए हजारीबाग स्थित अधीक्षक अभियंता के कार्यालय को भेजा गया है. कार्यालय कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने कहा की स्वीकृति के लिए राज्य मुख्यालय का प्रस्ताव भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

इन विद्यालय का होना है जीर्णोद्धार

उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगी, उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय प्रधानघंटा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीपुर, उत्क्रमित मध्य प्राथमिक मध्य विद्यालय परसबनिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमाटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदाहा, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भिखराजपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगेपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय व 10 + 2 स्कूल आमटाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परघा कोराडीह, राजकीय कृत मध्य विद्यालय मुकुंद आदि.हर स्कूल के जीर्णोद्धार पर 60 लख रुपए से लेकर 2.5 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है. वही भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि पहले चरण में बलियापुर के 14 स्कूलों के जो निर्धन के बाद अगले चरण में बाघमारा तोपचांची और गोविंदपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प की तैयारी है. जिसके लिए डिज़ाइन ड्राइंग की डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की बहाली कर ली गई है. डीपीआर मिलते ही तकनीकी स्वीकृति के लिए अधीक्षक कार्यपालक के पास हजारीबाग भेजा जाएगा. डीएमएफटी परिषद से पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles