तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

बेरमो : बोकारो जिले के पेटरवार थानाक्षेत्र स्थित अमृत सरोवर तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। तीनों बच्चों की उम्र क्रमशः 8 ,9 एवं 11 वर्ष बताया जाता है। पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमा कला पंचायत के दो अलग अलग घरों के तीन बच्चे बुधवार को घर से खेलने निकले थे, जो अचानक गायब हो गए। शाम तक बच्चों के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चों को खोजबीन करना शुरू किया। परिजनों ने आसपास के लगभग सभी स्थानों पर खोजबीन की परन्तु बच्चों का कहीं अता पता नहीं चल सका।अंत में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

गुरुवार की अहले सुबह पेटरवार ब्लॉक कॉलोनी के बिशेश्वर धाम मंदिर परिसर में बने अमृत सरोवर तालाब में स्थनीय लोगों को एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा। यह बात आग की तरह क्षेत्र मे फैल गई। खबर फैलते ही सरोवर के किनारे लोगों का हुजूम जमा हो गया। इसी बीच एक दूसरे बच्चे का शव भी पानी के ऊपर तैरने लगा। उसके बाद स्थानीय युवकों के द्वारा दोनों शव को बाहर निकाला गया। संदेह के आधार पर तीसरे बच्चे के लिए तालाब में डाले हुए बांस को निकाला गया तो तीसरा शव भी बाहर आ गया। यह देखकर परिजनों में चीत्कार मच गया। वहीं पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया।मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा दल बल के साथ तालाब पर डटे हुए थे। शव को सरोवर से निकालते ही तुरंत अपने कब्जे मे लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि रात्रि मे परिजनों के द्वारा सूचना दी गई थी और सुबह ही इस तरह की घटना सामने गई। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles