झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का तृतीय प्रमंडलीय अधिवेशन सह प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का तृतीय प्रमंडलीय अधिवेशन सह प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक दुमका शाखा के आतिथ्य में अग्रसेन भवन दुमका में संपन्न हुआ* अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल एवं संचालन राजेंद्र महरिया ने किया अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश तोदी उपस्थित थे।प्रांतीय अधिवेशन में धनबाद से प्रांतीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल के साथ विजय अग्रवाल मोहन अग्रवाल उपस्थित हुए दुमका शाखा की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश तोदी ने कहा कि सम्मेलन के द्वारा कोलकाता एवं कटक में एमरी अस्पताल के साथ सम्मेलन का अनुबंध हुआ है जिससे समाज के किसी भी जरूरतमंद को इलाज के बाद विशेष छूट दी जाएगी उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर समाज के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन प्रत्येक वर्ष ₹2 लाख तक आर्थिक मदद के रूप में प्रदान करेगा। सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने कहा कि सदस्यता के क्षेत्र में झारखंड पूरे राष्ट्र में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है इसे बहुत जल्द पहले पायदान पर पहुंचा दिया जाएगा प्रांतीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए जिसे सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया उन्होंने कहा की धनबाद के विकास के लिए एयरपोर्ट की सख्त आवश्यकता है उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी से निवेदन किया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर तले माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय उड्डयन मंत्री महोदय से धनबाद में जल्द से जल्द एयरपोर्ट देने के लिए पहल करें जिस पर प्रांतीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी ने कहा की निश्चित रूप से धनबाद एयरपोर्ट के लिए सभी शर्तों को पूरा करता है आपकी यह मांग बिल्कुल जायज है हम इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहल करने का भरपूर प्रयास करेंगेप्रांतीय कोषाध्यक्ष राहुल मारू ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया अंत में प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज बजाज ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles