झारखंड के सहायक अध्यापकों का झारखंड विधानसभा घेराव 19 दिसम्बर को

Dhanbad : 19 दिसम्बर को झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के घेराव के आहट से ही हेमंत सरकार की नींद खुलने लगी है । 19 दिसम्बर झारखंड विधानसभा घेराव तो झारखंड के सहायक अध्यापकों की एकजुटता की झांकी है , सरकार द्वारा चुनाव मे घोषित वेतनमान का वादा पुरा नही हुआ तो 28 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन मुख्यमंंत्री आवास घेराव कार्यक्रम मे सरकार की बखिया उधेड़ कर रख देगें, उक्त बाते झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य समन्वयक सह प्रशिक्षित संंघ के प्रदेेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख ने कहा, वे बाघमारा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नारायण धौड़ा ( सैनीडीह) एवं तोपचांची के हटीया मैंदान मे सहायक अध्यापकों के बैठक को संबोधित कर रहे थेl संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि 19 दिसम्बर को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के घेराव को लेकर निरसा ,गोविंदपुर, टुंडी, बलियापुर के बाद बाघमारा और तोपचांची के में सहायक अध्यापकों के बैठक आयोजित किया गया था ।सिद्दीक शेख ने कहा कि वादा खिलाफी एवं समझौते को तोड़कर हेमंत सरकार ने राज्य के सहायक अध्यापकों को आंदोलन करने पर मजबूर किया है ,उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर को विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन सह घेराव कार्यक्रम राज्य के सहायक अध्यापकों का एकरूपता का झांकी है, अगर सरकार में वेतनमान का वादा पुरा नहीं किया तो , 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में सरकार की बखिया उधेड़ कर रख देंगे। जिला समन्वय अशोक चक्रवर्ती ने कहा कि धनबाद जिला शिक्षा अधीक्षक आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे है , जिससे सहायक अध्यापक बर्दाश्त नहीं करेंगे, 19 दिसंबर को विधानसभा घेराव के लिए धनबाद के 2500 सहायक अध्यापक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ,वहीं तुलसीराम महतो ने कहा कि एक तरफ संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा मे प्रशिक्षण के आधार पर नवनियुक्त शिक्षकों को वेतनमान दिया जा रहा है वहीं झारखंड के सहायक अध्यापकों को साथ अन्याय किया जा रहा है ।बैठक में प्रसन्न कुमार सिंह, बलराम महतो ,मोतीलाल महतो, परितोष महतो, दिलशाद अंसारी, छोटन प्रसाद राम , कार्तिक रवानी, लखन साव, वीरेंद्र शर्मा, बच्चू प्रसाद सिंह, संजय सिंह,लक्ष्मी कुमारी, नागेश्वर महतो , हिदायत मुख्य रूप शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles