धनबाद में आज कहां रहेगी नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जांच ले

Dhanbad : आज आप राजकीय पॉलिटेक्निक अथवा कृषि बाजार जाने की सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए है. राजकीय पॉलिटेक्निक और कृषि बाजार में बने डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पार्टियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए वाहनों के आवागमन रोक पर रोक लगा लिया गया है. सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विनोद बिहारी चौक से बेकरबांध पॉलिटेक्निक मोड तक सभी प्रकार के वहां के आने-जाने पर रोक रहेगी. इस इलाके में रहने वालों को पहचान पत्र दिखाने पर आने जाने की अनुमति मिलेगी. निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के बीच भी सुबह 8:00 से रात 8:00 तक नो एंट्री रहेगी. वहीं 25 मई को मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों को लौटते समय होने वाले भीड़ को देखते हुए शाम 5:00 बजे से 26 मई सुबह 6:00 बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. दोनों दोनों बरटांड से चलने वाली यात्री बसें विनोद बिहारी चौक तक ही चलेगी. बस के लिए विनोद बिहारी चौक पर अस्थाई स्टैंड बनाया गया है।

यह है वैकल्पिक रास्ता


विनोद बिहारी चौक से बेकरबांध व निरंकारी चौक से मेमको  मोड़ के बीच नहीं चलेगी. विनोद बिहारी चौक से बेकरबांध की तरफ आने वाली वहां कुर्मीडीह मेमको मोड़ के रास्ते चलेगी. बरटांड के किसान चौक से मेमको मोड़ के बीच. वहां निरंकारी चौक व कुर्मीडीह होकर चलेगी. पॉलिटेक्निक से नया बाजार जाने वाले नया बाजार भूली मोड अथवा मेमको मोड विनोद बिहारी चौक के रास्ते आना-जाना करेगी.


इन जगहों पर रहेगी.


पॉलिटेक्निक मोड, पॉलिटेक्निक पंपू तालाब के पास, जिला स्कूल बाबूडीह मोड, पांडरपाला से पॉलिटेक्निक आने वाले मार्ग, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़, निरंकारी चौक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles