धनबाद में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, मरने से पहले युवक ने कहा बचा लो मां मैं मरना नहीं चाहता

DHANBAD : धनबाद में एक बार फिर सड़क हादसे का शिकार हो गया. फूसबांग्ला पुटकी मुख्य मार्ग पर जामाडोबा बैंक आफ इंडिया शाखा के समीप एसयूवी और बाइक सवार में जोरदार टक्कर हो एक युवक हो गया. हादसे के बाद एसयूवी असंतुलित होकर साजन नमक ढाबा में जाकर चरदीवारी तोड़कर अंदर घुस गया. घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 23 वर्षीय अशरफ खान की मौत हो गई. जहां घायल युवक अशरफ खान बार-बार कह रहा था कि बचा लो मां में मरना नहीं चाहता, लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की आंत फट गई थी. हाथ पैर में कई स्थानों पर गहरी चोट आई थी और काफी रक्तस्राव भी हो चुका था.वहीं राहुल कुमार की भी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना गुरुवार की सुबह 8:30 बजे की है.

इधर, घटना के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने दो बार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. अंत में जिला प्रशासन व परिजनों के बीच समझौता हुआ. नियमानुसार मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई करने की बात पर सड़क जाम हटा. इधर पुलिस ने एसयूवी के चालक जितेंद्र तुरी को हिरासत में ले लिया है. घटना की लिखित शिकायत पर मृतक की बहन रेहाना परवीन ने पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई भी जुट गई है.

लोगों ने बताया कि कपूरगढ़ा के राहुल कुमार व अशरफ खान सुबह अपने बाइक से जामाडोबा का सब्जी बाजार के लिए निकले थे. लेकिन जामाडोबा टीओपी के समीप वाहन चेकिंग लगा था. जिसे देखते हुए एसयूवी को वापस घूम कर जाने लगे. उसी क्रम में एसयूवी और बाइक में टक्कर हो गई. बाइक सवार दोनों युवकों को बचाने में एसयूवी संतुलित होकर ढाबा की चारदिवारी तोड़कर घुस गय


दो-दो बार किया सड़क जाम, फंसे रहे लोग

लोगों ने सुबह 11:00 बजे पुटकी जामाडोबा मार्ग को जाम कर दिया. लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम रहा. जोड़ापोखर पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बूझकर हटाया. दूसरी बात शाम 4:30 बजे शाम को पोस्टमार्टम आने के बाद सड़क जाम पर रखकर जाम कर दिया. थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि चालक हिरासत में है जांच की जारी है। फिर जाम हटा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles