झारखंड में 45 डिग्री पहुंचा पारा, रेड अलर्ट जारी घरों से बाहर नहीं निकले लोग

Report Jitan Kumar

Deoghar : झारखंड में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. एक तरफ जहां कड़क धूप से लोग झुलस रहे हैं, वही गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना दुबर हो गया है. हीट वेव की वजह से बच्चों और बूढ़ों को भी घर से निकलने में काफी परेशानी हो रहा है. कई जिलों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से आज कई जिलों हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया.

अपने उच्चतम स्तर पर तापमान पहुंचा झारखंड का पारा

वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड में जबरदस्त गर्मी देखी गई जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा. वहीं दोपहर की बात की जाए तो दोपहर में गर्म तेज हवाएं और कड़क धूप से लोगों का हाल बेहाल रहा, वही सबसे ज्यादा तापमान की बात की जाये तो सबसे अधिकतम तापमान झारखंड के बहरागोड़ा में 45 डिग्री दर्ज किया गया वहीं सबसे न्यूनतम तापमान जमशेदपुर में 24.2 दर्ज किया गया.

आज भी लोगों को झुलसाएगी बेरहम गर्मी

वहीं आज यानी रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी राज्य में कल जैसी स्थिति बनी रहेगी,राज्य के मौसम में आज किसी तरह के बदलाव की संभावना आज नहीं है. वही मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने की माने तो आज राज्य में जबरदस्त हिट वेव की स्थिति देखी जाएगी.जिससे लोगों को काफी सावधान रहने की जुरुरत है. मौसम विभाग की ओर से दोपहर के 12 से 3 के बीच लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. वही सबसे अधिक सचेत रहने की बच्चों और बुजुर्गों की जरूरत है, क्योंकि इस समय ही लू लगने की 90% संभावना रहती है.

इन जिलों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से हीट वेव को लेकर जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उसमे देवघर, जामताड़ा, दुमका, पलामू, धनबाद, कोडरमा, गुमला, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल है. इस जिलों में जबरदस्त हीट वेव चलने के आसार है. इसलिए इन जिलों में के लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है और दोपहर के समय भूलकर भी बाहर नहीं जाना है.यदि आप बाहर निकलते हैं तो अपने आप को पूरी तरीके से हाइड्रेट रखें ,और समय समय पर इलेक्ट्रोलाइट वाटर पीते रहें.शरीर में थोड़ी भी पानी की कमी नहीं होने दें वरना आपको लू लग सकती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles