छात्र-छात्राओं ने साइकिल से निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Dhanbad : डीएवी स्कूल कतरासगढ़, झरिया राज प्लस टू हाई स्कूल, शिवाजी प्लस टू हाई स्कूल बेनागड़िया निरसा, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल मनियाडीह टुंडी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टुंडी, गर्ल्स हाई स्कूल गोमो, टी ए पी प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची, राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल, प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली।

■इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान, अपनी ताकत को पहचान चलो करें हम मतदान, भारत भाग्य विधाता है… हम युग के निर्माता है… हमसे ही यह देश…चले हम मलिक मतदाता है, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार जैसी स्लोगन लिखा था।

■इस दौरान सभी छात्रों को शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।

■वहीं स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त ने धनबाद जिला के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। धनबाद जिला के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 25 मई को अपना मतदान जरूर करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles