सड़क हादसा : सिस्टम की गलती की वजह से भी चली गई 90 लोगों की जान !

Dhanbad : जिले में हादसों की वजह सिर्फ वाहन चालकों की लापरवाही ही नहीं बल्कि तंत्र गलतियां भी है। कई मौत तो सिर्फ रॉन्ग साइड ड्राइविंग सड़क पर खड़े वाहनों और डिवाइडर से टकराने की वजह से ही हो रही है। शहर की सड़कों पर कई ऐसे डिवाइडर है। जो आधी अधूरी है रोशनी में तो पता चलता है, लेकिन अंधेरे में गायब हो जाते हैं। यही वजह है कि न केवल बाइक सवार डिवाइडर से टकराते हैं, बल्कि चार पहिया वाहन भी पलट जाते हैं। वर्ष 2023 में जिले में सड़क हादसों में 300 लोगों ने जान चली गई है। इसमें रॉन्ग साइड ड्राइविंग सड़क पर खड़े वाहनों और डिवाइडर से टकराकर मरने वालों की संख्या 90 है। जनवरी 2024 से 18 फरवरी के बीच भी डिवाइडर से टकराकर 5 लोगों की जान चली गई है। न एनएच और साज की सड़कों पर बने डिवाइडर खतरनाक साबित हो रहे हैं। इनमें महुदा का भुरंगिया और बरवाअड्डा का बिरसा मुंडा पार्क और मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के बीच आठ लेन सड़क भी शामिल है। अधिकांश मौत इन सड़कों पर ही हुई है। बताते हैं कि इन जगहों पर किस तरह हाथ से होते हैं।

8 लेन सड़क में मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के बीच गाड़ियों का रफ्तार काफी तेज होती है। लेकिन रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर रोक की कोई व्यवस्था नहीं है। दुर्घटना की वजह भी यही है। इस मार्ग पर हाल के दिनों में पांच से अधिक मौत हो चुकी है।

महुदा के भुरंगिया में पुल पर डिवाइडर से टकराकर मौत हो रही है। मवेशियों को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं है। पूल जहां खत्म होता है। वहां वाहनों का नियंत्रित करने की व्यवस्था नहीं है। इन वजह से हादसा होता है।

बरवाअड्डा का हाजरा मोड चौक में भी काफी सड़क हादसे हो रहे हैं। यहां बना कट काफी खतरनाक है। यहां पांच मौत हो चुकी है। इसके अलावा बरवाअड्डा चौक और लोहार बरवा में सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों से भी हादसा हो रहे हैं।

आईआईटी आईआईएम गेट से रणधीर वर्मा चौक तक बहुत अवैध यहां कट बना हुआ है और डिवाइडर भी खड़े कर दिए गए हैं। लेकिन अंधेरा होने के बाद यहां दिखता नहीं, सड़क ऊंची होती है। जिसमें डिवाइडर का साइज छोटा हो गया रात में तेज वहां डिवाइड से टकराकर दुर्घटना लगातार हो रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles