धनबाद के बागसुमा से पुलिस ने एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

DHANBAD: धनबाद साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागसुमा निवासी विक्रम दास के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, लैपटॉप एवं नगद राशि सहित अन्य चीज बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पिछले 2 वर्षों से साइबर अपराध करने की बात स्वीकार किया है और अपनी गिरोह के कई सहयोगी के नाम भी बताएं हैं।

साइबर थाना धनबाद द्वारा पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। विशेष गठित दल द्वारा यह छापेमारी की गई है।

वही साइबर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई बैंक के अधिकारी, बीमा कंपनी के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, कुरियर सेवा के स्टाफ या उनके परिजन के किसी मुकदमे में पकड़े जाने तथा दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के नाम पर कैसे पैसे की मांग करते हो तो इसकी सूचना पहले साइबर थाना अपनी नजदीकी थाने में अवश्य दे। जिससे साइबर अपराधियों के शिकार होने से खुद को बचा सके।

इस छापेमारी टीम में प्रमोद कुमार पांडे, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जय नारायण पंडित, अनिल कुमार एवं पंकज रंजन शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles