पतरातू पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ : रामगढ़ के पतरातू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों को खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है इसी क्रम में पुलिस ने 17.45 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र राम ने प्रेस वार्ता आयोजन कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार को पतरातू क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी इसके बाद सपा के निर्देश पर एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में टीम गठन किया गया जो टीम के द्वारा खेड़ा मांझी चौक स्थित प्रेम सिंह के वन स्टोर क्रेशर के पास तीन संदिग्ध युवक को पकड़ा गया जिनकी पहचान अमृतनाथ उपाध्याय राहुल गुरुंग और रोहित कुमार दांगी को गिरफ्तार किया है उनके पास से 17.44 ग्राम का ब्राउन शुगर, मोबाइल, स्कूटी सहित नगदी बरामद किया गया।इस छापेमारी अभियान में सीडीपीओ पतरातू वीरेंद्र राम के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, प्रदीप कुमार रजक, शिव कश्यप, संतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles