धनबाद सहित पूरे झारखंड में रामनवमी पर लोग श्री राम की भक्ति में डूबे रहें

Dhanbad : हर हाथ में महावीर झंडा और हर जुबां पर जय श्री राम। रामनवमी पर धनबाद सहित पूरे झारखंड में ऐसा ही नजारा था। रामलाल के जन्मोत्सव यानी रामनवमी पर बुधवार को लोग श्री राम की भक्ति में डूबे रहे। भीषण गर्मी के बावजूद लोग का उत्साह चरण पर था। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर इस बार राम भक्तों में कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा। दोपहर बाद धनबाद में शोभायात्रा शुरू हुई। चारों ओर जय श्री राम और जय हनुमान का उद्घोष होता रहा। हीरापुर, पुलिस लाइन, स्टील गेट, बैंक मोड़, पुराना बाजार में अखाड़ा दलों ने शस्त्र प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। इस दौरान तलवारबाजी का भी अद्भुत नजारा दिखा। शाम 4:00 के बाद हीरापुर हरि मंदिर और पुराना बाजार पर अखाड़ों का पहुंचना शुरू हुआ। जो देर रात तक जारी रहा अखाड़े के प्रदर्शन में राम दरबार की झांकियां सभी को आकर्षित कर रही थी। वहीं खिलाड़ियों के अपने साहित्य कर्तव्य से लोग निहारत रहे। इस दौरान भक्ति के साथ देशभक्ति का भी रंग दिखा अखाड़े के प्रदर्शन में राम दरबार की झांकी देखी तो भक्ति का रस भी दिखा।

प्रताप दल अखाडा को मिला प्रथम पुरस्कार

चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सोहराब खान ने बताया कि अनुशासित खेल करतब दिखाने वाले अखाड़ा दलों को प्रस्तुत किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रताप दल अखाडा। द्वितीय पुरस्कार श्री श्री कुंवर सिंह वह वीर बररीक शक्ति दल और तृतीय पुरस्कार श्री श्री शंकर महादेव दल को दिया गया। अखाड़ा अखाड़े को बैंक मोड़ थाना प्रभारी और धनसर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने दिया। मंच पर विधायक राज सिंह, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles