आईपीएल के ऑनलाइन सट्टा में हारा 30 लाख रुपए

Dhanbad : धनबाद में एटीपी मशीन संचालक ने ग्राहकों के द्वारा जमा किए गए बिजली बिल की राशि लगभग 30 लाख रुपए आईपीएल के सट्टा में हार गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरसा बिजली अनुमंडल क्षेत्र के मुगमा के कंचनडीह बिजली सब स्टेशन में आइडिया इनफिनिटि सोल्यूशन कंपनी के एटीएम मशीन संचालक मैथन निवासी विशाल कुमार ने 30 लाख रुपए का गबन का मामला सामने आया है। उसने इस रकम से आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेल और सारे पैसे गवा दिए। यह पैसा अप्रैल माह में एटीएस मशीन में ग्राहकों ने जमा कराए थे।

जल्दी बनने के चक्कर में आईपीएल में लगाया सट्टा

पूछताछ में विशाल ने बताया कि एटीपी मशीन में प्रतिदिन जमा होने वाली राशि से कुछ पैसा निकालकर आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे में लगाया। जल्द अमीर होने के चक्कर में उसने विभाग के लाखों रुपए का राजस्व का जुआ खेल दिया। उसने सट्टा जीतने के बाद मूल राशि विभाग को जमा करके तथा अपना मुनाफा अपने पास रखने का योजना बना रखी थी। हालांकि अक्सर हारता चला गया।

बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा राशि का मिलान करने पकड़ाया घोटाला

धनबाद में बिजली विभाग के अधिकारी राजस्व का हिसाब का मिलान कर रहे थे। कंचनडीह सब स्टेशन में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई। राशि तथा बिजली विभाग के राजस्व खाता में जमा हुई राशि का मिलान नहीं हो रहा था। जब कंचनडीह सब स्टेशन में लगी एटीपी मशीन को जमा हुए। बिल की जांच की तो सिर्फ अप्रैल महीने में ही 25 से 30 लाख रुपए का गबन पकड़ में आया। इसकी जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के धनबाद डिवीजन के जीएम ने डिवीजन में कार्यरत अधिकारियों को फोन कर हुए गबन की राशि कंपनी प्रबंधन से वसूली करने का निर्देश दिया। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनंद-फानन में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने विशाल कुमार को मैथन से पकड़ा और उसे कंचनडीह सब स्टेशन लाकर पूछताछ की। फिर उसे निरसा थाना के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अधिकारियों का दल कंचनडीह सब स्टेशन में जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक के बिजली बिल में ग्राहकों के भुगतान का जमा पंजी का मिलान कर रहा है।

जेबीवीएनएल कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार निराला ने बताया कि कंचन दी बिजली सब स्टेशन में घोटाले की आशंका है जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है मामला निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles