खालसा होटल मामले में सरयू राय ने कहा धनबाद में भय और आतंक माहौल बन रहा है

Dhanbad : जीटी रोड गोविंदपुर में स्थित खालसा होटल के मालिक के द्वारा होटल बेचकर पंजाब चले जाने के बाद धनबाद में राजनीति तेज हो गई है। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं सरयू राय ने धनबाद पहुंच कर मीडिया को अपना प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धनबाद के व्यवसायी अपना दुकान बेचकर धनबाद छोड़कर चले गए। जिसकी सूचना मिलने पर धनबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि गुरु चरण सिंह धनबाद छोड़कर पंजाब चले गए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि धनबाद में फिर से भय और आतंक का वातावरण पसार रहा है। इसका असर धनबाद की व्यवसायी और लोगों को ना पड़े। इसके लिए धनबाद पहुंचे।


क्या है पूरा मामला

धनबाद के जीटी रोड स्थित खालसा होटल के मालिक गुरु चरण सिंह ने खालसा होटल को बेचकर पंजाब शिफ्ट हो गए।  बताया जा रहा है कि प्रिंस खान एवं उनके गुर्गे के द्वारा रंगदारी मांगे जाने के डर से खालसा होटल के मालिक ने खालसा होटल को बेचकर लुधियाना चले गए। वे 40 सालों से अपनी दुकान चला रहे थे।


मिली थी धमकी

9 सितंबर 2023 को अपराधियों ने खालसा होटल के काउंटर पर बम विस्फोट कर दहशत पैदा की थी। काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार 2 अपराधियों में काउंटर पर बम फेंक दिया था। हालांकि काउंटर पर बम विस्फोट में जान माल की कोई क्षति तो नहीं पहुंची। परंतु गुरचरण सिंह शेर के पूरा परिवार दशक में आ गया था। प्रिंस खान के कथित शूटर मेजर ने उन्हें धमकी दी थी। मेजर ने 30 लाख रुपए एवं प्रतिमा 30 हजार रुपए रंगदारी की मांग की थी। इससे दो दिन पूर्वी होटल के बाहर जोरदार आवाज सुनाई दी थी। रंगदारी की इस घटना से गुरु चरण सिंह का परिवार अंदर से दहल उठा और धनबाद छोड़ने पर मजबूर हो गए। पंजाब में फिर से नए कारोबार की शुरुआत करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles