धनबाद में झामुमो ने शहीद निर्मल महतो की 73वां जयंती मनाई

Dhanbad : धनबाद के एसएनएमएमसीएच प्रांगण में सोमवार को झामुमो धनबाद जिला समिति द्वारा झारखण्ड आंदोलनकारी, झामुमो के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष वीर शहीद निर्मल महतो जी का 73वां जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई. जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन व जिला सचिव मन्नु आलम ने पुष्प अर्पित कर वीर शहीद को नमन किया. जिसके बाद सभी ने वीर शहीद निर्मल महतो जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जी हम सभी के आदर्श हैं, निर्मल महतो जी ने झारखण्ड आंदोलन में युवाओं कि भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया था साथ ही आंदोलन को आक्रामक रूप देते हुए अलग राज्य को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी. सचिव मन्नु आलम ने कहा शहीद निर्मल महतो जैसे महान् सपूत विरले ही जन्म लेते हैं, निर्मल बाबू एक साधारण परिवार में जन्मे थें परंतु नेतृत्व करने कि क्षमता उनमें पहले से विद्यमान थी, अलग राज्य आंदोलन में उनकी भूमिका किसी नायक से कम नहीं हैं. महाजनी प्रथा, शोषण, अशिक्षा के प्रति वे लगातार संघर्ष करते रहें ओर आम लोगों कि आवाज बनें. निर्मल बाबू के नेतृत्व में झामुमो ने एक आक्रामक लड़ाई लड़ी ओर आज उनके दिखाए रास्ते पर चल कर ही स्वर्णिम झारखण्ड का निर्माण सम्भव होगा. मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, संगठन सचिव मदन महतो, महानगर अध्यक्ष मन्टू चौहान, झामुमो जोनल अध्यक्ष हराधन रजवार, युद्धेश्वर सिंह, जग्गू महतो, डोरा मंडल,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद महतो, अख्तर हुसैन अंसारी,अमित महतो, आशीष पासवान,गोबिंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी, सचिव पारस हांसदा, बलियापुर प्रखंड सचिव गौउर मंडल, मिहिर दत्ता, सद्दाम हुसैन,पवन माझी, सुदीप दत्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles