धनबाद में स्वास्थ्य विभाग ने बरसाती बीमारियो से निपटने की तैयारी शुरू, गोविंदपुर और निरसा में स्वास्थ्य विभाग ने की जांच

Dhanbad : धनबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भीषण गर्मी और बरसाती बीमारियों से बचने के लिए इस बार बरसात से पहले ही तैयारी करना शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी धनबाद से जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतुराज अग्रवाल ने सीएचसी गोविंदपुर और सीएचसी निरसा के विभिन्न जगहों में निरीक्षण कर किया। इस दौरान जरूरी कार्रवाई करते हुए सेस्पेक्टेड मम्स के इवेंट अलर्ट को कहा गया। महामारी के रोकथाम के लिए आईएचआईपी पोर्टल के द्वारा रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया और एमओआईसी से अनुरोध किया गया कि अपने स्तर से भी सभी स्वास्थ्य केंद्र के आईएसआईपी/ आईडीएसपी पोर्टल में रिपोर्टिंग के लिए संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करने किया जाए।

बता दे कि आईडीएसपी की धनबाद से जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतुराज अग्रवाल ने गोविंदपुर एवं निरसा प्रखंड में एचआरआई/आईएचआईपी आदि का भौतिक सत्यापन करते हुए हीट वेव से बचने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक तैयारी करने के लिए आवश्यक मीटिंग किया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट, बीपीएम तथा बीडीएम को आईएचआईपी में डॉग बाइट, स्नेक बाइट एचआरआई तथा एस पीएल का डाटा समय पर उपलब्ध का निर्देश को कहा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles