मैट्रिक की परीक्षा में वासेपुर की फिजा फातिमा बनी जिला टॉपर, गैंग्स की गलियों में शिक्षा का सवेरा

DHANBAD : फिजा ने अपनी मेहनत और सफलता से यह साबित कर दिया कि वासेपुर की फिजा अब बदल रही है। यहां भी शिक्षा की लौ जल रही है। शुक्रवार को जारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के दसवीं के परीक्षा परिणाम में मिल्लत हाई स्कूल वासेपुर की छात्रा फिजा फातिमा ने 98% अंक हासिल कर अपने परिवार समेत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। वासेपुर राजा कॉलोनी की फिजा की पढ़ाई के प्रति ललक की अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिजा ने अपने घर में ही मिनी लाइब्रेरी बना रखी है। परिणाम के बाद फिजा के पिता सैयद राजा अली के चेहरे पर मुस्कान और मां फरजाना की आंखों में खुशियों का आंसू देखने लायक था। फिजा ने बताया कि उनके पांच भाई और तीन बहन है। वह सबसे छोटी है। पिताजी नौकरी में थे और इसी वर्ष 2024 में रिटायर हुए। दो बहनों की शादी हो चुकी है। तीन भाई इंजीनियर है और दो भाई पढ़ाई कर रहे हैं।

मोबाइल से दूरी बनाकर रखी

इंटरनेट मीडिया और अखबार में यह हमेशा देखने को मिलता है की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने पर टॉपर का इंटरव्यू प्रकाशित होता है। बस उसी दिन से ठान लिया कि टॉपर बनना ही रहूंगी। इसके बाद ही कठिन परिश्रम करना शुरू कर दिया। घंटा में बंद कर नहीं पढ़ती, जब मन करता है तब पर पढ़ाई करती हूं। मिल्लत हाई स्कूल में शिक्षकों की बहुत कमी है। विज्ञान के टीचर तो है ही नहीं। ऐसी स्थिति में कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। स्कूल जाना कभी नहीं छोड़ा। स्कूल के प्रधानाध्यापक नजीब अख्तर से काफी सहयोग मिला। पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा। घर में बैडमिंटन और साइकिलिंग का शौक है। मोबाइल से दूरी बनाकर रखी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles