पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कर सेलिब्रेट किया क्रिसमस डे

धनबाद:सोमवार को पहला कदम स्कूल के एक सौ से अधिक दिव्यांग बच्चों ने ओजोन गैलरिया मॉल के पहले फ्लोर के कार्यक्रम स्थल में क्रिसमस डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। और फिर प्रत्येक वर्ष के भांति फिर सोनोटिल होटल के सभागार में नाच गाना गाकर मस्ती कर क्रिसमस डे मनाया। अनीता अग्रवाल ने बताया पहला कदम का हमेशा यह प्रयास रहता है स्कूल के दिव्यांग बच्चे हर फेस्टिवल को सेलिब्रेट करें इनको भी सामान्य बच्चों की तरह खुशियां और अधिकार मिले। इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रम से बच्चों को उत्साह एवं खुशियों के साथ फिजिकल एवं मेंटल ग्रोथ को विकसित करना सर्वप्रथम उद्देश्य है। और कही क्रिसमस डे की इस कार्यक्रम में बच्चों की खुशियों का पूरा श्रेय सोनोटेल होटल के मैनेजर आरको घोष को जाता है जो प्रत्येक वर्ष ओजोन गैलरिया मॉल और सोनोटेल होटल में इन बच्चों को आमंत्रित कर समाज के साथ जोड़ने का कार्य करते हैं। होटल की तरह से उन्हें नाश्ता, लंच, पुरस्कार और उपहार दिया गया।वहां उपस्थित मॉल के आगंतुक राजू प्रसाद, रजनीश शर्मा, सुमित कुमार गुहा, तुलसी महतो ने दिव्यांग बच्चों की आश्चर्यजनक प्रस्तुतियों की प्रशंसा कि और अपने अलग अलग उत्साहवर्धक कॉमेंट दिए।एक ने कहा सामान्य बच्चों की तरह यह बच्चे भी प्रस्तुति दे सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles