धनबाद पुलिस ने तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. 9.95 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोप में गौरव कुमार (27वर्ष), आदित्य प्रकाश (25वर्ष), गुलशन कुमार (26वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उपरोक्त तीनों आरोपी मुंगेर के रहनेवाले है. 22 फरवरी को कोयलानगर के रहनेवाले स्वरूप कुमार दत्ता ने सरायढेला स्थित सायबर थाना में 9 लाख 95 हजार 100 रू की ठगी कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया. काण्ड में प्रयुक्त मोबाईल नं एवं बैंक से प्राप्त मनीट्रेल आदि साक्ष्य के आधार पर काण्ड में घटना को मुंगेर (बिहार ) समस्तीपुर आदि जगहों से कारित किया गया था. एसआईटी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड में संलिप्त तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. उल्लेखनीय है कि काण्ड में गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्तों ने इससे पूर्व भी एक सेवानृवित बीसीसीएल के जीएम से भी ठगी की बात स्वीकार की हैं, जिसके संबंध में साइबर थाना, धनबाद में प्राथमिकी दर्ज है. आरोपी गौरव कुमार के पास से रियलमी कम्पनी का स्मार्ट फोन, एसबीआई का पासबुक, बैंक ऑफ बड़ौदा का मीनी डिजीटल कार्ड, एचडीएफसी का क्रेडीट कार्ड, बैंक ऑफ बडौदा का एटीएम, स्टेट बैंक का एक एटीएम, सीएसपी से संबंधित कागजात आदित्य प्रकाश के पास से एक स्मार्ट फोन, जिओ का एक सीम जबकि ,गुलशन कुमार के पास से एक जिओ का मोबाइल फोन सीम कार्ड लगा हुआ, कैनरा बैंका पासबुक,कैनरा बैंक का एक एटीएम कुल तीन मोबाईल, दो पासबुक, तीन एटीएम कार्ड एवं दो क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है.

छापामारी दल में अनुसंधानकर्ता मनोहर करमाली पंकज कुमार, ललित भगत, जयनारायण पंडित, चुरामण पंडित, बासुदेव साव शामिल थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles