नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से एक युवक को किया गिरफ्तारी

Dhanbad : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से बुधवार को अमन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे पटना ले जाया गया है. वही अमन का सहयोगी बंटी नामक युवक भाग निकला. बंटी की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने गोविंदपुर क्षेत्र में जाल बिछाया था, पर मौका देख फरार हो गया. सूचना है कि सीबीआई ने बंटी की एसयूवी जप्त कर ली है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले में अमन की भूमिका सा साजिश करता की है. वह उच्च षड्यंत्रकारी की सबसे अहम सहयोगी था.
हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ के बाद अमन का नाम सामने आया. वहीं सीबीआई रिमांड में पूछताछ का सामना कर रहे बिहार के चिंटू और मुकेश ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में अमन सिंह का नाम लिया था. पेपर लीक केस में सीबीआई को वंचित नालंदा के रॉकी से भी अमन का कनेक्शन जुड़ रहा है. अमन मूल रूप से हजारीबाग का बताया जा रहा है.
इधर बैंक मोड़ थाना का एक व्यवसाय पुत्र सहित तीन युवकों से भी पूछताछ की सूचना है. सीबीआई के एक डॉक्टर के पुत्र की भी तलाश रही है. कहा जा रहा है कि झारखंड बिहार में पेपर लीक करने गैंग के सरगना के जरिए अमन सिंह ने कई जगह नीट के पेपर लीक कराए. वह सरगना और सेंटरों के बीच भी कड़ी का काम कर रहा था. बता दे की 28 जून को हजारीबाग से एहसान उल हक और इम्तियाज आलम की गिरफ्तारी हुई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles