इशिता और जिया के हथियारों को कठोर सजा दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

DHANBAD : शिक्षक संघ के नेता जॉय होरो की दो मासूम बेटियों इशिता और जिया की सड़क हादसे में सोमवार को दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसे गोमो के लोगों में काफी रोष है। बुधवार को दोनों को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं तक शामिल हुए। उनकी आंखों में घुसा था और वह हथियारों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। गांधी चौक से निकाला कैंडल मार्च रेलवे स्टेशन तक गया इस दौरान जमकर नारेबाजी की गोमो वासियों ने इशिता और जिया की तस्वीर हाथों में लिए शामिल हुए थे। अब हस्ताक्षर अभियान चलेगा।

क्या है मामला

धनबाद के आठ लेन सड़क पर अशर्फी अस्पताल और बिरसा मुंडा पार्क के बीच शान ए पंजाब होटल के पास सोमवार को दिन के लगभग 12 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें मेमेको मोड़ से विनोद बिहारी चौक की और तेज रफ्तार से आ रही सव अचानक डिवाइडर बनते हुए दूसरी लेन पर गुजर रही एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार कर पलट गई थी। हादसे में स्कूटी सवार इशिका और उनकी बहन जिया की मौत हो गई। जिया भूली डिनोनोली स्कूल के नौवीं की छात्रा थी। उसे स्कूल की छुट्टी होने पर रिसीव कर स्कूटी से दिया के ट्यूलिप गार्डन स्थित अपने आवास लौट रही थी। इसी दौरान हादसा होने से दोनों बहनों की मौत हो गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles