बैंक मोड़ ओवरब्रिज जून से वन साइड रहेगी बंद, लोगों की बढ़ेगी परेशानी

DHANBAD : बैंक मोड़ ओवर ब्रिज का मेंटेनेंस वर्क अगले महीने से तेज हो जाएगा। 50 साल पुराने ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए वन साइड ट्रैफिक बंद करने के लिए पथ निर्माण विभाग से आग्रह किया गया है। जिससे धनबादवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फुल रेलिंग और स्लैब की मरम्मत का 70 प्रतिशत कम पूरा हो चुका है। अब स्लैब और गढ़वाल को उठाकर सभी 184 बेरिंग को बदल जाना है। ओवरब्रिज पर काम करने के लिए ट्रैफिक को वन वे कर एक लेने में बेरिंग बदलने का काम किया जाएगा। इस सिलसिले में मेंटेनेंस कंपनी ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। जिसमें मई के अंत तक पुल के नीचे सभी 52 दुकानों को खाली करने और एक जून से पुल के ऊपर ट्रैफिक को वन वे करने का आग्रह किया है।

कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि पहले रे टॉकीज की तरफ वाली लेने में पिलरो को बदलने की योजना है। इसके बाद इसके लिए उसे लेने पर ट्रैफिक को बंद करना होगा। हालांकि लोकसभा चुनाव को की मतगणना तक यानी 4 जून तक ट्रैफिक वन वे करने की अनुमति मिलना संभव नहीं लगता है। कंपनी का लक्ष्य अगस्त 2024 तक मेंटेनेंस वर्क पूरा कर लेना है।

पहले फेस में मेंटेनेंस कंपनी के इंजीनियर राजा ने बताया कि पहले फेज में रेट टॉकीज की तरफ वाले लेने में पिलरो की मरम्मत और बेरिंग बदलने का काम होगा। इसके लिए उसे लाइन की सड़क को उखाड़कर सिलेबस को हटाया जाएगा। गढ़वाल को स्टैंड मोड में रखकर पिलर में रसायन भरे जाएंगे और सभी बेरिंग को बदल जाएगा। वहीं दूसरे फेज में पानी की पाइपलाइन वाली दूसरी लाइन की बेरिंग बदली जाएगी। पाइपलाइन गढ़वाल से जुड़ी है। गढ़वाल को 5 से 10 एमएम स्टैंड मोड में रखने का कोशिश होगा। ताकि पाइपलाइन सुरक्षित रहे और अगर यह संभव नहीं हुआ तो पाइपलाइन की जोड़ों को खोलना पड़ेगा ऐसे में एक माह तक जलापूर्ति बाधित रह सकती है।

कार्यपालक अभियंता आईसीडी मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि मतगणना के बाद जिला प्रशासन नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बिजली विभाग की संयुक्त बैठक होगी. बिजली के पल की शिफ्टिंग, पानी की पाइपलाइन के जोड़ना खोलना, ट्रैफिक डायवर्सन आदि पर चर्चा कर ब्लॉकेज लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles