संदेहास्पद स्थिति में बैंक कर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

DHANBAD: धनबाद के बैंक मोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मैं ब्रांच में कार्यरत झाड़ूडीह के देव बिहार के त्रिनेत्र अपार्टमेंट निवासी जितेंद्र तिवारी की मौत मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में हो गई। जितेंद्र तिवारी मंगलवार की रात शहर की एक रेस्टोरेंट से निकले थे। इसके बाद वह बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बारटांड स्थित एशियाई द्वारिका दास जालान अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में पहुंचने पर चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

बुधवार को उनकी पत्नी संध्या तिवारी के फर्द बयान के बाद शव को पोस्टमार्टम किया गया। सरायढेला पुलिस को दिए गए अपने फर्द बयान में संध्या तिवारी ने मौत की वजह हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई। उन्होंने बताया कि उनके पति मंगलवार की को दिन के लगभग 11:00 बजे घर से निकले थे। रात को 11:00 बजे तक घर नहीं लौटने पर बेटे ने उनके मोबाइल पर फोन किया। उन्होंने 5 मिनट में आने की बात कही। वहीं रात 11:51 पर अज्ञात नंबर से फोन आया कि जितेंद्र तिवारी गिरकर बेहोश हो गए हैं। उन्हें चालान अस्पताल ले जा रहे हैं।

हिस्टो पैथ व बिसरा को जांच के लिए लिया गया सैंपल

इधर, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने जितेंद्र तिवारी की मौत हार्ट अटैक होने की बात से इनकार किया है। चिकित्सकों के अनुसार जितेंद्र तिवारी को हार्ट अटैक आने का किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं। इस वजह से चिकित्सकों ने इस तो पैथोलॉजी जांच के लिए सैंपल सुरक्षित रख लिया है। वहीं जांच के लिए विसरा को भी प्री रिजव कर लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles