धनबाद के पुराना बाजार में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन दुकान खाक

Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार जामा मस्जिद के समीप रविवार की अहले सुबह डेढ़ दर्जन दुकाने जल कर खाक हो गयी. आगजनी की सूचना पाकर दुकानदार व स्थानीय लोग तथा अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंच गया. जहां दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान डेढ़ दर्जन दुकान जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के अधिकारी ने बताया कि उनलोगों की कड़ी मेहनत की वजह से कई दर्जन दुकान जलने से बच गई. हादसे के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी मायूसी देखी गयी. उनका कहना है कि ईद त्योहार को लेकर उन्होंने दुकानों में काफी समान जमा कर रखा था, जो आगजनी की लपेट में आकर स्वाहा हो गया. कमाई तो दूर… अब वह लोग अपने महाजन को पैसे कैसे चुकाएंगे, यह चिंता उन्हें सता रही है. उनकी तो पूरी पूंजी ही खत्म हो गयी. स्थानीय दुकानदार का कहना है कि सुबह के 4 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि दुकानों में आग लग गई है. जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग विकराल रूप धारण करते हुए उनके रोजी-रोटी को निगल गई. आगजनी के भीषण हादसे में चश्मा, घड़ी, मोबाइल, कॉस्मेटिक दुकानों के खाक हो गई है. दुकानदारों का अंदाजा है कि इस भीषण हादसे में लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गया है. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी का कहना है कि धनबाद रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म से सटे हुए पुराना बाजार जामा मस्जिद के समीप जगह संकरी होने की वजह से गाड़ी लेकर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि काफी तंग जगह होने की वजह से आगजनी में इतनी ज्यादा संख्या में दुकानों को नुकसान हुआ.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles