जीटा के अध्यक्ष ने गोविंदपुर में 11 केवी सब स्टेशन स्थापित करने का की मांग

आज दिनांक 29/04/2024 को DVC एवम JITAके पदाधिकारियों के बीच कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया में अध्यक्षीय कार्यालय में एक बैठक अमितेश सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राजेश कुमार (ED, DVC) एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर , डीवीसी, कोलकाता का स्वागत संगठन के पदाधिकारियों ने किया।

Jita अध्यक्ष अमितेश सहाय ने आमाघाटा, गोविंदपुर में 11केवी सब स्टेशन स्थापित करने का आग्रह किया, जिससे बड़े इंडस्ट्रियल उपभोक्ता जुड़ सके।

महासचिव राजीव शर्मा ने धनबाद में बड़े अपार्टमेंट में डायरेक्ट 11केवी देने का आग्रह किया, साथ ही साथ छोटे औद्योगिक उपभोक्ताओं को 440 V लाइन देने का आग्रह किया। यह भी आग्रह किया कि धनबाद में सामान्य उपभोक्ताओं को भी डीवीसी की लाइन का लाभ दिया जाय।
श्री राजेश कुमार ने धनबाद के सिंदरी, डिगवाडीह, कांड्रा गोविंदपुर, कांड्रा सिंदरी, देवली, निरसा इत्यादि क्षेत्रों में 11 केवी – 100KV से ऊपर लाइन उपलब्ध कराई जाएगी, इस हेतु कल की बैठक में कनेक्शन अप्लाई किया जा जाएगा। श्री राजेश कुमार ने बताया कि नए सबस्टेशन से इस साल के अंत तक 11केवी बिजली उपलब्ध कराएंगे तथा उपरोक्त अन्य विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

बैठक में DGM श्री रोशन कुमार,AGM डिस्ट्रीब्यूशन. पल्लब कुमार विश्वास, उप महाप्रबंधक पुनीत कुमार जैन, सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिक डी भंडारी, D M Dist. नंदकिशोर झा , सीनियर मैनेजर शाविक साहा चौधरी, सुशील सिंह, विकाश चौरसिया, हर्षल सिंह, श्याम शर्मा, संजय सरिया आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles