सड़क हादसे में सतबरवा में बिहार और लातेहार के युवक की मौत

पलामू : सड़क पर पड़ी बाइक पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सामने रविवार की रात एनएच 75 पर बाइक (जेएच19सी 4043) में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. थाना इंचार्ज विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि मृत युवक के शव का सोमवार को एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृत युवक की पहचान लातेहार के सुकरी गांव के मुनेश्वर राम का पुत्र 24 वर्षीय कमलेश राम के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी स्व. बनवारी साव के 25 वर्षीय पुत्र विजय साव की गंभीर स्थिति देखते हुए इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है.बताया जाता है कि कमलेश राम और विजय साव मेदिनीनगर से बाइक द्वारा लातेहार की ओर जा रहे थे. जैसे ही सतबरवा में कस्तूरबा विद्यालय के सामने पहुंचे कि एक अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर हो गई. सतबरवा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए एमआरएमसीएच भेजा.सड़क पर बाइक के पड़े रहने से लगा जामहादसे के बाद सड़क पर बाइक के पड़े रहने से सोमवार को जाम लग गया. बाद में बाइक हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ। सड़क पर खून के धब्बे फैले हुए थे. दुर्घटना के 10 घंटे बाद भी घटनास्थल पर बाइक पड़ी रही, पुलिस ने सुबह में बाईक को जब्त कर थाना ले आई.हालांकि थाना पर चेकिंग अभियान के लिए नियुक्त दंडाधिकारी क्रमशः सुधीर कुमार मिश्र और मो. आसीफ तथा एसआई रघुराय कोटवार और पुलिस बल के जवानों ने सोमवार को सड़क पर से बाइक को किनारे किया. इसके बाद जाम हो चुकी सड़क पर फिर से आवागमन शुरू हो सका. इधर दूसरी और बकोरिया पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात्रि में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. एसआई रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि युवक का घर समस्तीपुर में है, फिलहाल उसके परिजन दिल्ली में रहते थे. युवक का पोस्टमार्टम मेदिनीनगर में कराने के बाद परिजनों के आग्रह पर उसका दाह संस्कार मेदिनीनगर के राजा हरिश्चंद्र घाट पर रविवार की रात्रि में संपन्न करा दिया गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles