धनबाद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी, 9 बजे तक कुल मतदान 11.75 प्रतिशत हुई

Dhanbad : धनबाद लोकसभा क्षेत्र सुबह 07 बजे से 09 बजे तक कुल मतदान 11.75 प्रतिशत रही धनबाद 10.8 , झरिया 11.64, सिंदरी 13.03, निरसा 13.38, बोकरो 10.75, चंदनकियारी 11.95 रही.


बता दें कि छठे चरण में लोकसभा चुनाव के तहत धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।l. शाम पांच बजे जो भी कतार में होंगे, उन्हें मतदान करने दिया जाएगा. सुबह 7 बजे धनबाद जिला के सभी बूथों पर मॉक पोल सम्पन्न होने के बाद मतदान प्रारंभ हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा खुद कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रख रही हैं.


धनबाद लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 22,85,273 मतदाता 25 उम्मीदवारों में से एक सांसद का चयन करेंगे। इस सीट पर 1196501 पुरुष, और 1088656 महिला मतदाताओं के साथ-साथ थर्ड जेंडर के 80 वोटर भी हैं. मतदान के लिए यहाँ 1270 भवनों में 2539 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles