डिजनीलैंड मेला धनबाद में इस बार मेले का मुख्य आकर्षण अंडरवाटर फिश टनेल

धनबाद : गर्मी की छुट्टियों को खुशनुमा बनाने के लिए धनबाद में एक बार फिर धनबाद एक्सपो डिजनीलैंड मेला धनबाद के जिला परिषद मैदान में धूम मचाने आ गया है. मेला 8 जून 2024 से शुरू होने जा रहा हैं, जिसका उद्घाटन धनबाद के जिला परिषद धनबाद चेयरमैन शारदा सिंह एवम अन्य शाम 6 बजे करेंगे। यह जानकारी आज मेला प्रबंधक रंजीत साहा, अवध बिहारी एवं बिपलव चक्रवर्ती, पगड़ी बाबा ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर यह जानकारी दी.
मेला रोजाना संध्या 4 बजे से शुरू होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण अंडर वाटर फिश टनेल है। मेले में बच्चे और बड़ो के लिए कई तरह के झूले लगाए गए है, जिसमे ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ज्वाइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चांद तारा झुला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकाप्टर, और हॉर्स राइड जैसे मनोरंजन के समान मौजूद रहेंगे.
मेले में विभिन्न प्रान्तों से आए स्टॉल होंगे. जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी सिल्क साड़ी, सहित 50 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमे फर्नीचर उडेन हेंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडिस सैंडिल और बैग, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन चूड़ी और खादी वस्त्र, रेडिमेड कपड़े, कांच के आइटम की खरीदारी भी कर सकेंगे। मेले में लोगो के खाने पीने के लिए पानी पूरी, भेल पूरी चाट चोमिन, पिज्जा बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा तक का आनंद लोग उठा सकेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles