झारखंड के पलामू में दिनदहाड़े तेज धारदार हथियार से दो युवकों की हत्या

Palamu : झारखंड के पलामू में दिनदहाड़े तेज धारदार हथियार से दो युवकों की हत्या कर दी गई. एक युवक की हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर सेमरताड़ स्थित कोयल नदी किनारे हुई. जबकि दूसरे युवक की हत्या मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली में घटना को अंजाम दिया. दोनों की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना को दो गुटों की आपसी रंजीश से जोड़ कर देखा जा रहा है. मृतको की पहचान 20 वर्षीय राजेश कुमार पिता देवनंदन साव एवं सुजीत भुइयां उर्फ़ बौधा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजेश और सुजीत कोयल नदी में शौच करने गए थे. इसी क्रम में दूसरे गुट के युवकों ने उनपर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. राजेश के पिता देवनंदन ने बताया कि श्याम चौधरी, रामा चौधरी, कारू, मिथुन, नितेश और देव साव ने मिलकर हत्या की है. देवनंदन के अनुसार तेज धारदार हथियार से उसके बेटे को कोयल नदी में हत्या की गई, जबकि सुजीत को भगाने के क्रम में नावाटोली इलाके में खदेड़कर मार डाला गया. जानकारी के अनुसार इस वारदात को दो युवकों के गैंग में पूर्व से चले आ रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. कुछ महीने पहले इसी विवाद के कारण सेमाताड़ के श्यामा चौधरी पर जानलेवा हमला किया गया था. तेज धारदार हथियार से हमला करने के साथ-साथ फायरिंग भी की गई थी. हालांकि रांची में कुछ माह इलाज चलने के बाद श्याम चौधरी की जान बची थी. होली से एक दिन पहले खूनी होली खेले जाने से शाहपुर और सेमरटांड़ के इलाके में दहशत का माहौल है. होली जैसे पर्व पर सौहार्द का माहौल बिगड़ने से लोग परेशान हो गए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles