SNMMCH की लापरवाही के कारण आग से झुलसी दो बहनें तड़पने पर मजबूर

Dhanbad : कोयलांचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही के कारण आग से झुलसी दो बहनों को तड़पने पर मजबूर है। बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंजली कुमारी और मानसी कुमारी एसएनएमएमसीएच में आग में झुलसने के कारण भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल में लापरवाही के कारण बर्न वार्ड के वजह उन्हें जनरल वार्ड में रख दिया गया। आग से झुलसी दोनो बहनें इस भीषण गर्मी में तड़प रही है। जबकि इस संबंध में गोड्डा के उपायुक्त कार्यालय से फोन कर उचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके बावजूद भी दोनों बच्ची को एसी वार्ड में शिफ्ट नहीं कराया गया।

झाड़ियां पर आग लगने के दौरान झुलसी दोनों बहनें

बच्चों के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह खेलने के लिए खेत गई थी। खेत में कुछ दिन पहले ही बैगन की फसल कटाई हुई है। बैगन की फसल की कटाई के बाद वहां झाड़ियां थी और उन झाड़ियां पर बच्चियों आग लग रही थी। इसी दौरान आग तेजी से फैल गई और उसकी चपेट में आकर दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। जहां लापरवाही का दंश झेल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles