ट्रेन सफर : अमरनाथ यात्रा में लगी लंबी वेटिंग, गर्मी की छुट्टियां में अन्य शहर घूमने जाना भी मुश्किल

Dhanbad : गर्मी की छुट्टियों में धनबाद से होकर चलने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें फुल है। मई के तीसरे हफ्ते से स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो रही है। कुछ में तो छुट्टी हो चुकी है। इसके अलावा अमरनाथ और चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। इसे लेकर लोग परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन ट्रेनों में सीट नहीं है। लंबी दूरी वाली नियमित ट्रेनों साप्ताहिक और कुछ स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है। 15 मई से 10 जून तक धनबाद होकर दिल्ली हरिद्वार, ऋषिकेश व जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनों में वेट वेटिंग लिस्ट की स्थिति है। धनबाद से कालका और गोमो से भुवनेश्वर तथा पुरी जाने वाली ट्रेनों भी फुल हो चुकी है। इंदौर, दार्जिलिंग और कामाख्या की ट्रेनों में भी सीट उपलब्ध नहीं है। गर्मियों के लिए रेलवे 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चल रही है। वहीं दक्षिण के राज्यों को जाने वाली लेकर जाने वाले धनबाद से एलेप्पी एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है। इस ट्रेन में जून के मध्य तक लंबी वेटिंग चल रही है। इसके बावजूद लोगों को सीटें नहीं मिल पा रही। फ्लाइट का किराया भी ज्यादा होने से समर वेकेशन पर जाने के लिए लोगों को विकल्प नहीं मिल रहा है। बता दे की शुरू में कई समर स्पेशल ट्रेन खाली जाने से रद्द कर दी गई थी।

धनबाद से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में 10 जून तक लंबी वेटिंग लिस्ट

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में स्थिति
12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
12313 सियालदह नई दिल्ली राजधानी 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
12329 सियालदह आनंद विहार 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
12381नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग


जम्मू और कालका जाने वाली ट्रेनों में स्थिति
12311 हावड़ा कालका मेल 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
13152 कोलकाता जम्मू तवी 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग


गोमो से चलने वाली ट्रेन
03253 पटना सिकंदराबाद 31 जुलाई तक
07255 हैदराबाद पटना 31 जुलाई तक
07256 सिकंदराबाद पटना 2 अगस्त तक


अन्य शहरों को जाने वाली ट्रेनों की स्थिति
12321 मुंबई हावड़ा मेल 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
12379 हावड़ा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक सभी में वेटिंग
13306 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
12936 हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
19612 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में वेटिंग
13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक वेटिंग
12323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक वेटिंग
12371 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक वेटिंग
12987 सियालदह अजमेर 15 मई से 10 जून तक वेटिंग

इन समर स्पेशल में सीट उपलब्ध
02831 धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 10 जून तक सभी क्लास में सीट उपलब्ध
03575 आसनसोल आनंद विहार जून तक आसनसोल से हर शुक्रवार
07052 रक्सौल सिकंदराबाद 2 जुलाई तक हर मंगलवार को रक्सौल से
06060 बरौनी कोयंबटूर 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles