उड़ीसा में बनेगा कोल इंडिया की अनुषंगिक कंपनी बीसीजीसीएल का मुख्यालय, धनबाद के लोगों में आक्रोश, धनबाद में बनने की मांग

Dhanbad : कोल इंडिया की नई अनुषंगिक कंपनी भारत कोकिंग गैसीफिकेशन और केमिकल लिमिटेड (बीसीजीसीएल) होगी. इसका मुख्यालय उड़ीसा के झारसुगुड़ा में होगा. सरकार ने ऐसा इसलिए किया है कि इसमें झारखंड छत्तीसगढ़ वह उड़ीसा को कर किया जा सके. कोयला से गैस बनने को लेकर अमोनियम नाइट्रेट की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हालांकि धनबाद के लोगों में इसको लेकर आक्रोश है. इनका कहना है कि झारखंड में कॉल कंपनियों की चार बड़ी कंपनी के साथ कोकिंग कोल का बड़ा भंडार है. बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल व सीएमपीडीआईएल जैसी कंपनियां यहां है. कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण 1971 से धनबाद को धोखा मिल रहा है. कोल इंडिया से जारी अधिसूचना के मुताबिक 26 मार्च 2024 को आयोजित कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में अनुमदन के अनुसार 21 मई 2024 को एक सहायक कंपनी बनाई गई है. इसका नाम भारत कॉल गैसीफिकेशन एंड केमिकल लिमिटेड रखा गया है. इसमें कॉल इंडिया की 51% और भेल की उन 50% हिस्सेदारी होगी. कोल इंडिया ने निर्देशक (व्यवसाय विकास) देवाशीष नंदा व डॉक्टर यश कुमार को नई अनुषंगिक कंपनी बीसीजीसीएल का बोर्ड और डायरेक्टर बनाया गया है. जबकि लखनऊ एरिया के जीएम संजय कुमार झा को निदेशक बनाया गया है. भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल लिमिटेड के अस्तित्व में आने के साथ ही कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनमें 11 कंपनियां ऐसी है जिसमें कॉल इंडिया का शत प्रतिशत शेयर  है.

सलाहकार समिति सदस्य रामेंद्र तिवारी ने कहा कि कोल इंडिया को बीसीसीएल मुख्यालय उड़ीसा के झारसुगुड़ा में बनाने के निर्णय को वापस लेकर धनबाद में बनने पर विचार करना चाहिए. धनबाद के साथ बराबर धोखा हो रहा है. झारखंड में चारकोल कंपनियां है मामले पर मंत्रालय को पत्र लिखेंगे.
इंटक के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के साथ ही झारखंड के धनबाद के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. कोल इंडिया मुख्यालय धनबाद लाने की बात हो रही है बीसीजीसीएल मुख्यालय झारसुगुड़ा में रहने का निर्णय सरासर गलत है. मंत्रालय को इस पर विचार करना चाहिए.
सलाहकार समिति सदस्य भवानी बंदोपाध्याय ने कहा कि बीसीसीएल मुख्यालय झारसुगुड़ा में रखना गलत है. धनबाद कोयले की राजधानी है लेकिन यहां से सब चिंता जा रहा है. कोल इंडिया मुख्यालय रांची व धनबाद लाने की बात कही जा रही है. यहां सबसे कीमती कोयला है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles