कोयंबटूर-बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन : वेल्लोर इलाज के लिए जाने वाले धनबाद के लोगों को होगा फायदा

Dhanbad : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद के रास्ते कोयंबटूर-बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.

गाड़ी संख्या 06059/06060 कोयंबटूर- बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल (कटपडी- विजयवाड़ा- विजयनगरम- झारसुगुड़ा- रांची- बोकारो- धनबाद- मधुपुर- जसीडीह- किऊल के रास्ते) गाड़ी संख्या 06059 कोयंबटूर- बरौनी स्पेशल दिनांक 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 07.05 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहाँ से 07.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गुरुवार को ही 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल दिनांक 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे धनबाद को पहुंचेगी और यहाँ से 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles