सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Dhanbad : धनबाद के बरोड़ा थाना क्षेत्र के डुमरा -फुलारीटांड मुख्य मार्ग के मांद्रा में सड़क पर मुखिया पति शंकर बेलदार के नेतृत्व में ब्रेकर और जल छिड़काव की मांग को लेकर बीसीसीएल 1 में संचालित खेमका ट्रांसपोर्ट की हाईवे वाहनों को रोककर विरोध पर सड़क पर उतर गए. सूचना मिलने पर बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर अचानक से लाठी चार्ज कर दी. जिससे कई लोग चोटिल हो गए. नेतृत्व कर रहे मुखिया पति शंकर बेलदार को पुलिस वाहन में बैठकर थाने ले गई. यह बात जैसे ही पंचायत के लोगों को मालूम चली तो दर्जनों महिलाएं घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवे के शीशे को क्षतिग्रस्त कर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद धरना पर बैठ गए लगभग 4 घंटे की सड़क जाम कर दिया गया. ग्रामीण के उग्र आंदोलन को देखते हुए सीआईएसएफ सहित दर्जनों पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर ब्रेकर और जल छिड़काव किसी की मांग पर अड़े हुए हैं. मौके पर स्थिति तनाव पर बन गई थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है. इस कारण रोड ब्रेकर की मांग की जा रही है. जिसे लेकर आज ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे. लेकिन पुलिस कोई बातचीत न कर सीधे ग्रामीण पर लाठी चार्ज कर दिए. जिसमें महिला पुरुष सहित कई लोग चोटिल हुए हैं. फिलहाल ग्रामीणों की मांग पर मुखिया को पुलिस ने छोड़ दिया और ब्रेकर बनाने और जल छिड़काव की बात को मान ली गई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles