पीएम मोदी ने दिया 33% महिला आरक्षण का लाभ: पीएन सिंह

दीक्षा महिला मंडली द्वारा आयोजित आनंद मेलासांसद पीएन सिंह एवं बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन                  

धनबाद: बीसीसीएल अधिकारियों की पत्नियों के द्वारा संचालित दीक्षा महिला मंडल की दो दिवसीय आनंद मेले का उद्घाटन रविवार को धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं समीरण दत्त सीएमडी बीसीसीएल में संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । मौके पर बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, दीक्षा महिला मंडली अध्यक्ष मिली दत्ता, समेत महिला समिति से जुड़ी तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।वहीं आनंद मेले में दिव्यांगों को व्हीलचेयर गरीब छात्रों को टैब एवं प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन एवं अन्य सामग्री निशुल्क वितरित की गई। आनंद मिले में कुल 80 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें महिला समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी शामिल है। मीडिया से बात करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि महिला समिति का कार्य सराहनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद से महिला आरक्षण विधायक पारित करवा दिया है और इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।वहीं झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आनंद मेला का काफी सराहना किया। बीसीसीएल सी एमडी की पत्नी मिली दत्ता ने बताया कि दीक्षा महिला समिति महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सदैव तत्पर रहती है सालों भर उनकी एक्टिविटीज चलती रहती है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित करना गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना वृद्ध आश्रम की महिलाओं और वृद्धो की सेवा करना, संस्था के प्रतिदिन के कार्यों में शुमार है।साथ ही विकलांगो को व्हील चेयर वितरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दीक्षा महिला मंडली के उपाध्यक्ष पुरबिता रमैया,सुवर्णा कावले नमिता सहाय रंजना सिंह,नेहा दास,एवं सेक्रेटरी पूर्णिमा गोयल निभा पांडे ने निभाया। आनंद मेला को सफल बनाने के लिए डायरेक्ट पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया,डायरेक्टर फाइनेंस शाह, डायरेक्टर टेक्निकल ए के सिंह, इनमोसा के जनरल सेक्रेटरी कुश कुमार सिंह, वाई के सिंह, एवं आदित्य दत्ता ने  महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles