प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ मारपीट, 6 लोग हुए घायल

Dhanbad : बेटी के प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे तोपचांची निवासी प्रकाश दास उनके परिजन के साथ सोमवार की देर रात मारपीट की गई। फुलारीटांड रेलवे फाटक के समीप फुलारीटांड खटाल के युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट में 6 लोग घर हो गए। जबकि एक युवक लापता बताया जाता है। जिसकी खोजबीन की जा रही है। घटना का कारण ऑटो को पीछे से बाइक से धक्का मारना बताया जाता है। घटना के दौरान वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। ऑटो सवार लोगों ने आसपास के घरों में छिपकर अपनी जान बचाई। जानकारी पाकर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाघमारा और निजी अस्पताल भेज दिया

बाइक की मरम्मत के पैसे मांगने को लेकर बढ़ा विवाद

तोपचांची थाना के समीप रहने वाले प्रकाश दास ने अपनी पुत्री की शादी चास बस्ती में दिया थी। विवाह के बाद प्रतिभोज में भाग लेने अपने परिजन ऑटो के चास जा रहा था। फुलारीटांड़ रेलवे फाटक बंद होने के कारण वहां काफी भीड़ थी। फाटक खुलते ही पीछे से वहीं के खटाल के युवक ने बिना नंबर की बाइक से ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिए। विरोध करने पर खटाल का युवक ऑटो चालक के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। जबरन बाइक मरम्मत के लिए पैसे मांगने लगे। ऑटो चालक सहित सवार लोगों को माफी मांगने के बाद भी खटाल का युवक बाइक की मरम्मत के लिए पैसे की मांग करने लगा। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में खटाल के लोग वहां पहुंचे और लाठी डंडा से हमला कर दिया।

घटना में ये हुए घायल

घटना में बबलू दास, राहुल दास, भीम दास, महेश दास, विजय दास, प्रकाश दास जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मधुबन पुलिस को दी। मारपीट के बाद आकाश दास नामक युवक का पता नहीं चल रहा है। आकाश धनबाद के सरायढेला का रहने वाला है। वह अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए तोपचांची आया था। महिलाओं ने थाना पहुंचकर लापता युवक की तलाश करने की मांग पुलिस से की। वहीं इस पूरे मामले में मधुबन थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलने मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles