झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल खोलने का आदेश जारी

Ranchi : झारखंड के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड, रांची के द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। 13 मई से पूर्व निर्धारित समय पर स्कूल संचालित कर सकेंगे। जबकि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।

बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के द्वारा राज्य में अत्यधिक गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मध्य नजर राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश के लिए स्थगित कर दी गई थी जबकि क्लास से ऊपर की कक्षाएं 7 से 11:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles