पलामू के चैनपुर में फिर हुआ मर्डर, 48 घंटे में तीसरे युवक की हत्या

पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में फिर मर्डर हो गया है. दोहरे हत्याकांड के 48 घंटे के बाद तीसरे युवक की हत्या कर दी गई. घटना से सनसनी फैल गई है. इस बार घटना थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में हुई. यहां मनोज चौधरी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में ले जाया गया, लेकिन उसे मृत पाया गया. मृत मनोज चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है. कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं.बताते चलें कि रविवार की सुबह चैनपुर थाना क्षेत्र के ही शाहपुर सेमरताड़ कोयल नदी में दो युवकों राजेश कुमार एवं सुजीत भुइयां उर्फ बौधा पर हमला किया गया था. राजेश को घटनास्थल पर ही तेज धारदार हथियार से मार डाला गया था, जबकि दूसरे युवक सुजीत को मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली में हत्या कर दी गई थी.चैनपुर के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मनोज चौधरी की हत्या उसके गोतिया परिवार के लोगों ने की है. दो दिन पहले हुई दो युवकों की हत्या से इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे कल्याणपुर में मनोज चौधरी अपने घर के समीप कुछ लोगों के साथ खाना पीना कर रहा था. इसी क्रम में अचानक गोतिया परिवार के अजय चौधरी, शंभू चौधरी समेत अन्य ने उस पर अटैक किया. पहले तेजधार हथियार उसके शरीर में घोंप दिया. बाद में उसे गोली मार दी. थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले मनोज का गोतिया परिवार से विवाद हुआ था. मनोज ने इसे हल्के में लिया. गोतिया के लोगों ने होली का फायदा उठाया. जब मनोज नशे में हुआ तो गोतिया के लोगों ने पहले उसपर तेज धारदार हथियार से वार किया. फिर गोली मार दी.घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और मनोज को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान हो गई है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि मनोज चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन पिछले 2 साल से वह किसी तरह की घटना में शामिल नहीं रहा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles