झामुमो ने भीमराव अम्बेडकर के 133वीं जयंती के पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया

Dhanbad : झामुमो धनबाद जिला समिति द्वारा जिला सचिव मन्नु आलम के नेतृत्व में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 133वीं जयंती के उपलक्ष्य पर डीआरएम कार्यालय के समीप बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

अपने संबोधन में केन्द्रीय सदस्य डॉ निलम मिश्रा ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद हम भारतीयों को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी प्राप्त हुई थी परंतु समाज में व्याप्त कुरितियों एवं भेदभाव से आजादी बाबा साहेब ने दिलाया, बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से सभी वर्गों को उनका हक़ अधिकार दिलाने का कार्य किया, परंतु आज देश और संविधान दोनों ख़तरे में हैं आज केन्द्र कि भाजपा सरकार संविधान को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं, जिस संविधान से संवैधानिक संस्थाएं बनीं हैं उन सभी संस्थाओं का उपयोग ग़लत तरीके से यहां के लोगों के ऊपर किया जा रहा लोगों के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं साथ ही कानून में बदलाव करके संविधान से आम जनों के अधिकार को छिन्न-भिन्न करने का भी कार्य किया जा रहा हैं,परंतु हम सभी इस संविधान विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिसे जारी रखेंगे इस देश से संविधान को मिटाने से पहले हमें मिटाना होगा।

अपने संबोधन में जिला सचिव मन्नु आलम ने कहा कि संविधान इस देश कि आत्मा हैं और केन्द्र कि भाजपा सरकार देश कि आत्मा पर लगातार प्रहार कर रही हैं इन लोगों कि मंशा संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करना हैं,यें लोग देश में लोकतंत्र नहीं चाहते हैं इनके द्वारा राजतंत्र स्थापित करने का प्रयास आरंभ काल से ही किया जा रहा हैं,आज देश कि अधिकांश संवैधानिक संस्थाओं को निजी हाथों में बेंच दिया गया ताकि आरक्षण को समाप्त किया जा सके साथ ही संवैधानिक संस्थाओं का दुरपयोग कर विपक्ष को इस देश से समाप्त कर राजतंत्र स्थापित कर सके, इस प्रकार का हर कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा हैं, आज एक आदिवासी मुख्यमंत्री जब आदिवासी, दलित, पिछड़ों अल्पसंख्यकों को हक अधिकार दिलाने लगें तब इस संविधान विरोधी सरकार ने उस आदिवासी को झुठला मुकदमा कर जेल में डालने का कार्य किया,परंतु हम झामुमो के सिपाही हैं हम इस देश केलिए, झारखंड केलिए और संविधान को बचाने केलिए संघर्ष करते रहेंगे आज बाबा साहेब कि जयंती पर हम सभी प्रण लेते हैं जब तक इस अहंकारी भाजपा सरकार को केन्द्र से उखाड़ कर नहीं फेंकेंगे तब तक लड़ाई और संघर्ष जारी रहेगी।

मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य धरणीधर मंडल, झाकोमोयू केन्द्रीय सदस्य अपुर्व सरकार,जिला प्रवक्ता समीर रवानी,महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, सचिव अबू तारीक,उपाध्यक्ष बंटी सिंह,मिहिर दत्ता,वकील दास,कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार,संयुक्त सचिव सुदीप दत्ता,विकाश मालाकार, नबुद्धिजीवी मोर्चा अध्यक्ष राजू प्रमाणिक, उपाध्यक्ष विष्णुदेव विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सद्दाम हुसैन,युवा मोर्चा संयुक्त सचिव कुलदीप महतो, इकबाल खान, सुबल कुमार, रवि कुमार, जीवन दास, कार्तिक दास, रवि शंकर दास, गोविंदा हरिजन, हरीश दास, अजीत दास, गोविंद दास, मुन्ना दास, अमित दास, गुंजन दास, राकेश दास, बदल दास, किशोर दास, विशाल दास, महेश दास एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles