8वीं आल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप सीनियर वर्ग में झारखण्ड का दबदबा

Dhanbad : 8वीं आल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप आज से दून पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ हो गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के उप निदेशक सुनील सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पवन बर्णवाल, स्कूल के उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार तथा इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डो क्योकाई के मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी भी उपस्थित थे. इस दो दिवसीय अंतर राज्य आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप में झारखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा बिहार के 280 पुरुष तथा महिला खिलाडी भाग ले रहे हैं.

चैंपियनशिप के पहले दिन झारखण्ड के खिलाडियों का दबदबा रहा जबकि उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के खिलाडी दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता का तकनिकी सञ्चालन कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय निर्णायक मनोज शर्मा, राजेश सिंह, सूरज वर्मा, जयराम शर्मा, उदय शंकर भारती, दीपक सही, श्रीमान्ता मुख़र्जी तथा ममता पांडे द्वारा किया गया जबकि अन्य निर्णायकों में सुनील साव, राजेश चौधरी, सोनामोती कुमारी, राम कुमार, शिव कुमार महतो आदि उपस्थित थे. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन संपन्न हुए।

सीनियर वर्ग के विभिन्न आयु तथा भार वर्ग में कुमिते तथा काता स्पर्धा में प्रथम स्तन प्राप्त कर स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं: कशिश कुमारी, सिमोना शैली, पूनम कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मीना कुमारी, प्रियांशु कुमारी, काशवी गिरी, राजश्री शुक्ल, जनार्दन कुमार, आदित्य सिंह, साहिल सिंह, विशाल शर्मा, अक्षय कांत, सरीब खान, सौरभ भारती, संदीप कुमार पासवान, मुन्ना टुडू, अनिकेत कुमार तथा पप्पू मुर्मू. रजत पदक विजेताओं के नाम: श्रेया शिट, मंशी केशरी, श्रेया रजक, समृद्धि कुमारी, नैना कुमारी, सोनिका सोरेन, प्रिया केशरी, राम कुमार, राधिका सहाय, आदित्य कुमार दास, बेनोथ कल्याण, राज कुमार किष्कु,शक्तिमणि शर्मा, आयुष कुमार सिंह, कृष्णा साव अर्णव कर्ण, आशुतोष यादव, कुमार ऋषव तथा बिमल कीर्ति मरांडी. प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल पुनः 8 बजे से 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के प्रतिभागियों की काता एवं कुमिते की स्पर्धाएं प्रारम्भ होगी.भवदीयरंजीत केशरी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles