75 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा

Dhanbad : 28 जनवरी एवं 4 फरवरी 2024 को जिले के 75 केंद्र पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आज न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि दोनों तिथियों को परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक तथा तीसरी शिफ्ट में दोपहर 3 से संध्या 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर, तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 29 गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा परीक्षा के दौरान 15 फ्लाइंग स्क्वाड सभी सेंटर पर लगातार भ्रमण करते रहेंगे।उपायुक्त ने कहा कि छात्रों को अच्छे माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैमर, बायोमैट्रिक अटेंडेंस तथा परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की फ्रीस्कींग सुनिश्चित करने के साथ पानी, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।साथ ही समय पर प्रश्न पत्र लेकर सेंटर पहुंचने एवं परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग के दिशा निर्देश अनुसार उसे सील बंद कर वापस पहुंचाने का निर्देश दिया।मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री अमर कुमार पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles