ईरा ने इसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से मिलकर पत्रकारों के हित में ज्ञापन सौंपा

Dhanbad : धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार सह इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एम अली ने जानकारी दी की देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की सुख- सुविधा और सुरक्षा के लिए तत्पर,सक्रिय एवं अग्रणी संस्था इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियेशन ने शनिवार सांकतोड़ीया स्थिति ईसीएल मुख्यालय मे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता से मुलाकात कर पत्रकारों के हित मे ज्ञापन सौपा। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एम. अली,राष्ट्रीय महासचिव मो. जहांगीर,पश्चिम बंगाल अध्यक्ष जहांगीर आलम के अलावा पत्रकार निरज, सद्दाम, बंटी विश्वकर्मा मौजूद रहे।इस दौरान सीएमडी समीरन दत्ता ने ईरा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को ध्यान से पढ़ा और सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक एवं उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड बैठक मे सलाह मशविरा कर आपके मांगों पर निश्चित ही कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसीएल और बीसीसीएल अपने टारगेट को अचीव करते हुए कंपनी को एक ऊंचे मुकाम पर लेकर जाएगी, वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल 2000 करोड़ का प्रॉफिट किया वहीं इसीएल भी प्रॉफिट में रहा, वही इस वर्ष भी 100% से ऊपर टारगेट अचीव कर रहा है।इस बाबत इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एम अली ने बताया कि आज हमलोगों ने ईसीएल के सीएमडी से मुलाकात कर पत्रकारों के हित मे चर्चा किए और विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिए है. जिसके माध्यम से यह मांग की गई कि पत्रकारों के लिए एक पुस्तकालय और कार्यालय की व्यवस्था की जाए।

पत्रकारो को आउटडोर मेडिकल सुविधा दी जाए, पत्रकार एवं ईसीएल प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित किए जाने के लिए कम से कम चार महीने मे एक बार मैत्री बैठक की जाए, पुस्तकालय सह कार्यालय के साथ-साथ गरीब बच्चों के उत्थान के लिए खेलकूद एवं पढ़ाई के लिए सामग्री उपलब्ध कराया जाए, इसीएल के अधीन अनुदानित विद्यालयों में पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क या आधा शुल्क पर शिक्षा की व्यवस्था की जाए ,सी एस आर के तहत किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो मे पत्रकारों को भी शामिल किया जाए इत्यादि मांगे की गई।जिसपर सीएमडी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है।

राष्ट्रीय महासचिव मो. जहांगीर ने कहा कि इंडियन रिपोर्ट्स संगठन देश के 24 राज्यों मे कार्यरत है, जो लगातार पत्रकार हित मे सक्रिय रहते हुए पत्रकारों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर तत्पर रहती है। उन्होंने बताया कि पत्रकारो के अलावा समाज हित मे भी हमारा एशोसियेशन लगातार सक्रिय रहता है, जिसके माध्यम से विभिन्न जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।बंगाल अध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि ईरा द्वारा पत्रकारों के हित मे लगातार सरकारी अमलो से संपर्क साध कर शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर मांग की जा रही है।उन्होंने कहा कि एकता मे ही बल होता है, इसलिए हर एक क्षेत्र अपना संगठन बनाने और उसे मजबूत करने पर जोर देते है, और हम पत्रकारों को भी संगठित होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा, तभी हम स्वतंत्र होकर निष्पक्ष तरीके से कार्य कर पाएंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles