डीएवी कोयला नगर के जूनियर विंग में अंतर सदनिया का किया गया प्रतियोगिता

धनबाद: शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के जूनियर विंग में अंतरसदनीय मास्टरमाइंड क्विज़ तथा कुक विदाउट फायर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला एवं वल्लभी के बच्चों ने भाग लिया। क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं एवं छठी तथा कुक विदाउट फायर प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी एवं चौथी के बच्चों ने भाग लिया। क्विज़ मास्टर रवि भूषण प्रसाद के दिलचस्प एवं ज्ञानवर्धक सवालों का सभी टीमों ने बखूबी जवाब दिया।ये प्रश्न इतिहास, भूगोल, संस्कृति, खेल-कूद, फिल्म, राजनीति आदि से लिए गए थे।।प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप 140 अंको के साथ विक्रमशिला सदन प्रथम,125 अंकों के साथ तक्षशिला सदन द्वितीय 100 अंकों के साथ वल्लभी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में दर्शक भी जिज्ञासु एवं काफ़ी उत्साहित थे।इस प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका श्रीमती रेणु कुमारी एवं अनाखी सिंह ने निभाई।वहीं कुक विदाउट फायर प्रतियोगिता में 183 अंकों के साथ नालंदा सदन प्रथम,168 अंकों के साथ वल्लभी द्वितीय तथा 167 अंकों के साथ तक्षशिला सदन तृतीय स्थान पर रहा। इसके निर्णायकों की भूमिका रिंकी सिन्हा, कुमारी निशा एवं अपर्णा कर्ण ने निभाई। मुख्य अतिथि श्री अरविन्द पात्रा थे।विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एन एन श्रीवास्तव ने कार्यकम की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जूनियर विंग की प्रभारी पापिया चटर्जी के कुशल नेतृत्व एवं सी सी ए इंचार्ज रश्मि सहाय एवं मोनी मैडम के कुशल संचालन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चारों सदनों की प्रभारी प्रीति सिंह, विभा कुमारी, रेणु कुमारी,मोनिशा मुखर्जी के अलावा मधुलता,शुचि स्मिता, विरेन्द्र कुमार मेहर बालकिशोर सिंह,सचिन कुमार, राहुल प्रसाद, दीपक पाण्डेय तथा अन्य शिक्षकों की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles