धनबाद रेल मंडल की पीएम मीटिंग में एंबुलेंस की कमी को दूर करने की गई मांग

Dhanbad : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं मंडल रेल प्रबंधक के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. जिसमें सिग्नल एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं सहित कई प्रमुख मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. मंडल रेल प्रबंधक सभागार में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी आर आर लकड़ा ने किया. आज की इस बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डी के पांडेय मौजूद थे. इस बैठक में रेल कर्मचारियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन ने किया. बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से यूनियन पदाधिकारी ने अपने क्षेत्र से जुड़े समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा. इस बैठक में एंबुलेंस की कमी को दूर करने, दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जुड़े हुए निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने पर अप्रूवल देने, सभी कर्मचारियों को बिना शर्त एच आर ए देने, सभी विभागों में कर्मचारियों के कमी को लैटरल इंडक्शन कोटा से भरने, सभी विभागों के एम ए सी पी में अयोग्य किए गए कर्मचारियों के ए पी आर का पुर्नमूल्यांकन कर एम ए सी पी का लाभ देने, सिग्नल विभाग में यार्ड स्टिक के अनुसार वैकेंसी को भरने, रेल आवास के खराबियों को ठीक करने, समाडि विभाग में लगातार रात्रि कार्य को करवाना बंद करने इन्हें दिन के कार्य के साथ बदले जाना सुनिश्चित करना, ब्रेकडाउन में कार्य कर रहे सभी कुशल कारीगर एवं पर्यवेक्षक को यात्रा भत्ता एवं ओवर टाइम को अविलंब भुगतान करने, समाडि विभाग में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी कार्य स्थल पर उचित प्रकाश की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी विभागों का अपग्रेडेशन 4600 से 5400 करने, सभी कार्य स्थल पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, समाडि विभाग में कनिय अभियंता से वरीय अनुभाग अभियंता में पदोन्नति 31 दिसंबर 2023 से पहले करने इत्यादि समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा. इस बैठक में केंद्रीय सहायक मंत्री कामरेड ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एन के खवास एवं धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए हुए यूनियन के पदाधिकारी रामरक्षा, सुनील सिंह, आर एन चौधरी, एम पी महतो, पी के सिन्हा, बी के साव, बी के दुबे, आई एम सिंह, आर के सिंह बी बी सिंह उपस्थित रहे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles