ननपेमेंट और अनौपचारिक की बैठक में ईसीआरकेयू धनबाद मंडल में कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे उठाए

Dhanbad : मंडल कार्यालय धनबाद के हिंदी लाइब्रेरी में 18 एवं 19 दिसंबर को रेल प्रशासन एवं यूनियन के पदाधिकारी के साथ हुई. बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई सहायक महामंत्री कामरेड ओम प्रकाश ने धनबाद मंडल के सभी विभागों में कर्मचारियों के रुके हुए MACP, सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा, फैमिली पेंशन, सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का शुरू नहीं होना, बंचिंग के लाभ का नहीं मिलना, एक समय पर नियुक्त होने के बावजूद वेतन में अंतर होना, दूसरे जॉन/मंडल से आए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को बंचिंग का लाभ नहीं मिलना, MACP का बकाया राशि, विलय के बाद बिल यूनिट बदलने से संबंधित समस्याएं, वरीयता सूची में सुधार, अनुकंपा के आधार पर बहाली, एलएससीजी का बकाया भुगतान आदि समस्याओं पर जोरदार ढंग से चर्चा की. बैठक के बाद यूनियन पदाधिकारीयों के साथ बातचीत करते हुए सहायक महामंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली करने के संघर्ष को और तेज करना होगा. साथ ही हम लोगों को चुनाव के लिए भी तैयार रहना होगा और उसकी तैयारी आज से ही हम लोगों को लगातार करते रहना होगा. पिछले दिनों 10 दिसंबर 2023 को पटना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के हुए तृतीय वार्षिक अधिवेशन में नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारीयो को धनबाद मंडल से आए हुए सभी 14 शाखायो के यूनियन पदाधिकारीयो ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं फिर से इस सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के लिए निर्वाचित होने पर कामरेड डी के पांडे एवं फिर से अपार महामंत्री के पद पर नवनिर्वाचित होने के लिए कामरेड जियाउद्दीन जी एवं दोबारा सहायक महामंत्री के पद पर नवनिर्वाचित होने के लिए कामरेड ओमप्रकाश जी, धनबाद मंडल से नवनिर्वाचित केंद्रीय संगठन मंत्रीयो कामरेड नेताजी सुभाष सुमन दत्ता का हर्ष उल्लास के साथ एवं जोरदार तालिया के साथ अपनी खुशी का इजहार किया. इस सभा में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी हैं अपर महामंत्री साथ में स्थाई वार्ता तंत्र के प्रभारी/धनबाद मंडल के कामरेड जियाउद्दीन जी , सहायक महामंत्री कामरेड ओम प्रकाश, धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एनके खवास,पिंटू नंदन,शिवजी प्रसाद,सोमेंद्र दत्त,तपन भट्टाचार्य,नेताजी सुभाष,जेके साह,आईएम सिंह,अमित किशोर,अजय कुमार तिवारी,चंदन कुमार शुक्ला,बृज किशोर साहू,अमित शेखर,पीके सिन्हा,रुपेश कुमार,एमपी महतो,विकास,आर एन चौधरी,सुरेंद्र कुमार,अजीत कुमार,एके श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,अनिल कुमार,कपिल देव,यूके सिंह,एसएन वर्मा,रामरक्षा,संजीव नयन,गिरिजेश आदि मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles