मार्क्सवादी युवा मोर्चा भूली नगर कमेटी का गठन

केंद्र सरकार ने युवाओं को झांसा दिया :पवन महतो

भूली : रविवार 18 फरवरी को मार्क्सवादी युवा मोर्चा की एक बैठक बी सी के यु यूनियन कार्यालय ए ब्लॉक में अरविंद तिवारी का अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि भूली श्रमिक नगरी में समस्याओं का अंबार है। खासकर युवा पीढ़ी नौकरी से वंचित रहने के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। केंद्र सरकार ने युवाओं को प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर झासा देने का कार्य क्या है।खटकर खाने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रहा है। पैसे का अभाव में सही समय में इलाज नहीं करा पा रहे हैं।तीन बार सांसद रहते हुए पी.एन. सिंह ने भूली क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए। लोगों से एम्स, हवाई अड्डा छीन लिया। मासस ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी जगदीश रवानी को बनाया है। आने वाला चुनाव में जगदीश रवानी रिकॉर्ड मत से जीत कर धनबाद लोकसभा क्षेत्र का आवाज बनेंगे। बैठक में 22 युवाओं ने दूसरे दल छोड़कर मायुमो में शामिल हुए। सभी को माला पहना कर स्वागत किया गया, इसके पश्चाप्त मार्क्सवादी युवा मोर्चा भूली नगर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मंटू रवानी, उपाध्यक्ष बबलू रवानी, छोटू महतो, विकी रजक, अख्तर हुसैन, सचिव अजीत ठाकुर, सह सचिव जनता बीपी, संगठन सचिव रामु साव, कोषाध्यक्ष रमेश महतो, कार्यकारिणी सदस्य में राजू महतो, दिनेश रवानी, मुकुंद रवानी, मनमोहन यादव, धर्मेंद्र पासवान, राजेश बाउरी, गुड्डू दास, अजीत सिंह, गणेश भुईया आदि को बनाया गया । बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, औरधेंदु दत्ता, प्रशांत कुमार, सोनू रजक, संटू रवानी, जीत रवानी, आनंद रवानी, रमेश रवानी, सुरेश भुईया, बंटी रवानी, सरोज दास आदि शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles