धनबाद में बिजली संकट : गर्मी फुल बिजली गुल, लोगों में भरी आक्रोश

Dhanbad : बिजली समस्या से पूरे धनबाद वास झेल रहे हैं. बिजली कटौती, फोल्ड, लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. निदान नहीं होने से पूरे जिले भर के लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफ़ी रोष है. बुजुर्गों और बच्चों का बुरा हाल है. हीरापुर में रात 1:00 बजे लोगों का सब्र जवाब दे दिया और बिजली संकट के निदान की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए. लेकिन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है. लोगों के मुताबिक बिजली विभाग के अभियंताओं से लेकर जीएम को फोन कर सूचना दे चुके हैं. पर कोई सुनने वाला नहीं.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान, नहीं है कोई निदान

दामोदरपुर, तेलीपाड़ा, हीरापुर, विनोद नगर में त्रिमूर्ति के मंदिर के आसपास के इलाकों में लोग पिछले 24 घंटे से पावर कट से परेशान है. लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गर्मी में उपभोक्ताओं की तरफ से लोड बढ़ जाने से परेशानी हो रही है. कभी-कभी डीवीसी और नेशनल ग्रिड से आपूर्ति भी कमी हो जाती है.

बिजली संकट से जलापूर्ति भी प्रभावित

इधर, बिजली गुल रहने के कारण स्टील गेट, चिरागोड़ा सहित कई इलाकों में जलापूर्ति भी प्रभावित होने लगी है. इन लोगों में जल मीनार ओवरफ्लो करने पर ही पानी पहुंचता है. बिजली की समस्या से हर दिन किसी न किसी जलमीनार से जलापूर्ति की बाधित होने लगी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुताबिक हर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी मिले इसको लेकर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles