अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, पुलिस ने की तीन से चार राउंड फायरिंग

DHANBAD : धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के बढ़कर नदी के बेजड़ा घाट पर सोमवार की रात को अवैध बालू लोडिंग के खिलाफ जिला खनन विभाग और पुलिस के टीम छापेमारी करने पहुंची। जहां एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और कुछ वाहनों को भी जप्त कर लिया गया। इस दौरान भीड़ में युवक को छुड़ाने के लिए वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी की। इसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त भी हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग भी की गई।

ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव का खिलाफ डीसी से की थी शिकायत

बता दे कि बेनागढ़िया के ग्रामीणों ने अवैध बालू कारोबार एवं उसे हो रहे प्रदूषण के विरोध में रविवार की देर रात तीन अवैध बालू लदे हाइवा को रोक दिया था और इसकी जानकारी धनबाद के उपयुक्त माधवी मिश्रा को भी दी थी। जिसके बाद डीसी के निर्देश पर सोमवार के रात जिला खनन विभाग व पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए बेजड़ा घाट पहुंची। जहां जेसीबी और अवैध बालू लदे दो हाइवा को जप्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को निरसा थाना ले जाया या जा रहा था। तभी बालू लोड करवा रहे माफिया वहीं मौजूद एक दर्जन हथियार बन उनके गुर्गों के और लोडिंग कार्य करने वाले स्थानीय मजदूरों ने गाड़ियों पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी करते हुए बालू माफियाओं ने युवक को हिरासत में छुड़ा लिया। उग्र भीड़ गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगी। इसी दौरान अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की। तब जाकर लोग वहां से हटे और टीम वहां से निकल सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles